आइए आवारगी के साथ बंजारापन सर्च करें

09 October 2007

एक मुलाक़ात

मुद्दतों बाद मिला आज मै अपने आप से,
कहूं क्या समझ नही पाया मै अपने आप से!!
सो गया दिमाग, धड़कने लगा दिल पहलू की बजाय कान में,
कांपती रही उंगलियां, लरज़ते रहे होंठ, मिला जब मै अपने आप से!!
थमा नही समय, पल भर की थी मुलाकात,
चंद लम्हों के लिए हुआ था मै आइने के रुबरु!!

सोचा था मिलूंगा रुह से अपनी, करूंगा शिकवा शिकायतें,

सामने जब वो आई, याद ही नही आई दूसरी बातें!!
हाल-चाल भी ठीक से न पूछा,
बातें चंद हुई जरुर,
ठीक से देखा भी नही अपने आपको पर उस से मिला जरुर,!!

माना कि आखों की चुभन हुई है कम,

पर दिल की खलिश का क्या करूं, कम्बख्त अब भी बाकी है!!





18 टिप्पणी:

बोधिसत्व said...

ऐसा ही होता है भाई जब ठीक से मुलाकात हो जाए तो.....और मुद्दतों इसका असर रहता है।

पारुल "पुखराज" said...

संजीत जी यकीन मानिये ।ये वाकयी मे अच्छी कविता ह……सुंदर

Anita kumar said...

बहुत ही संवेदनशील और गूढ़ रचना है, सजीत जी, बधाई।
माना कि आखों की चुभन हुई है कम,
पर दिल की खलिश का क्या करूं, कम्बख्त अब भी बाकी है!
क्या बात है

ALOK PURANIK said...

तबीयत तो ठीक है बेटे।

Manish Kumar said...

अच्छा प्रयास हैं लिखते रहें..

मीनाक्षी said...

अपने आप से मिलने पर कुछ ऐसा ही अनुभव होता है. आत्मा या रूह से मिलने का अर्थ हुआ आत्म निरीक्षण , अपने आप को पहचानने की कोशिश. दिल हल्का हो जाता है पर खलिश फिर भी रहती है. शिकवा रहता है कि क्यों रूह समय आने पर सही राह नही दिखाती ! ( हर पाठ्क गद्य या पद्य को अपनी दृष्टि से देखता समझता है)

Pankaj Oudhia said...

कवि संजीत वाह-वाह, क्या बात है। मुझे नही मालूम था कि आप कवि भी है।

Udan Tashtari said...

माना कि आखों की चुभन हुई है कम,
पर दिल की खलिश का क्या करूं, कम्बख्त अब भी बाकी है!

--ये क्या हुआ, बालक. कुछ तो हमें भी लिखने दो. ऐसा बेहतरीन काव्य रचोगे तो हमें कौन पढ़ेगा भाई.

-बेहतरीन!!! बधाई!!!

Anonymous said...

''पुराना याराना लगता है.... गब्बर के ताप से तुम्हें अब एकीच्च आदमी बचा सकता है.. जल्दी से शादी कर लो उसी से जिससे मुलाक़ात के बाद ये नया पंगा हुआ है''
''कविता बढ़िया है. मगर अपने यार की शादी मे आएँगे छत्तीसगढ़ जल्द ही''


नीरज दीवान "की बोर्ड के सिपाही"

36solutions said...

बधाई संजीत जी, बहुत बहुत बधाई । (यदि मीनाक्षी जी को माने तो आपके आत्‍म साक्षातकार के लिए और कविता में लगे फोटो को माने तो आत्‍मा के साक्षातकार के लिए । यह किसी के लिए संदेश भी हो सकता है, हा हा हा )

वाकई स्‍तरीय रचना, अंत तो जानदार है ।

SMS WORLD said...

संजीत अच्छी रही आपकी मुलाकात काव्य में थोड़े प्रवाह की कमी लगी पर भाव बहुत अच्छे हैं

रंजू भाटिया said...

ख़ुद से ख़ुद हुए रूबरू :) वाह बहुत ही सुंदर कविता है

ठीक से देखा भी नही अपने आपको पर उस से मिला जरुर,!!
"'माना कि आखों की चुभन हुई है कम,
पर दिल की खलिश का क्या करूं, कम्बख्त अब भी बाकी""
लगता है आप भी चिंतन मनन मैं डूब गए हैं आज कल :)

वैसे नीरज दीवान जी की बात पर गौर जरुर फरमायें :)

anuradha srivastav said...

हा हा हा हा हा आज पकडे गये ना। दिल के पुराने रोगी हो इतना तो पता था। पर इस हद तक...... भावों की अभिव्यक्ति बहुत सुन्दर है।तुमने तो हमें भी अपने बीते दिन याद दिला दियें। अब बेझिझक उन्हें भी पढा दीजिये।

Gyan Dutt Pandey said...

अरे मित्र न जाने कितने दशकों पीछे ले गये यादों मे मुझे!

Unknown said...

hi sanjeet

its too Good ....
mujhe nahi pata tha ki aap itni achhi kavita ligte hai....
aapki kavita me jo feeling hai use padh ke laga ki mujhpe hi likhi gayi hai.......
all the best

Unknown said...

hi Sanjeet .....

its too Good ....mujhe nahi pata tha ki aap itni achhi kavitaye bhi likhte hai....
kavita padh ke laga ki kitni feeling ke sath likhi gayi hai...
All the Best

Asha Joglekar said...

वस्ल में रंग उड गया मेरा वाला हान हुआ लगता है ।
अच्छी कविता और एकदम अलग सोच ।

seema gupta said...

"kitne haseen mulakat thee, jo apne mehbub ke sath thee, ek tref vo thye, ek taraf ye dharkne nadan thee"
Regards

Post a Comment

आपकी राय बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर अपनी राय से अवगत कराते रहें।
शुक्रिया ।